CINEMA CLASSICS AT SAHARANPUR

आज स्पिक मैके की सिनेमा क्लास्सिक मोडूल के अंतर्गत दीपांशु वुमेन डिग्री कॉलेज में चार्ली चापलिन की फिल्म मार्डन टाइम्स का प्रदशन किया गया.जानकारी देते हुए शेफाली मल्होत्रा ने बताया कि दीपांशु कॉलेज ने स्पिक मैके की इस श्रंखला को आगे बढाने का जिम्मा लिया है जिसके लिए कॉलेज के प्रधानiचार्य डैनी सक्सेना ने यहे आश्वासन दिया की कॉलेज की छात्राए और अध्यापक मिलकर इस स्पिक मैके के इस आन्दोलन को आगे बढायेगे और गाव गाव जाकर बच्चे बच्चे तक भारतीय परंपरा को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेंगे .संस्था के अद्याक्ष अशोक कौशिक ने बताया की स्पिक मैके की इस सिनेमा क्लास्सिक मोडूल में महान निर्देशक चार्ली चापलिन ,ओकोरा कुरुसोवा ,श्याम बेनेगल ,सत्यजीत रे की फिल्मो को बच्चो को दिखा कर उसके कला पक्ष एवं फिल्म से मिले सन्देश पर चर्चा की जाती.जिससे छात्रों के व्यक्तित्व विकास एवं ज्ञानवर्धन होता है.सचिव विभु गोदनी ने कहा की पुरे भारत वर्ष में यह पहल दीपांशु वुमेन डिग्री कॉलेज में की गयी है जो एक मील का पत्थर साबित होगी और इसे बाकि कॉलेज एवं शहरो में भी दोहराया जायेगा .इस अवसर पर प्रिया,शाहीना ,प्रियंका ,ऋतू ,रूपा रानी,रिंकू ,श्वेता आदि छात्राओ ने आगे बढ कर इस श्रंखला का जिम्मा लिया,अद्यापक माला,मनुज पंवार,प्रीती,सीमा निधि,वनिता ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

No comments: