डॉ दीप्ति ओमचारी भल्ला जी के मोहिनीअट्टम ने अमिट छाप छोड़ी

विरासत २००८ की इस श्रंखला के अन्तिम कार्यक्रम" डॉ दीप्ति जी के मोहिनीअट्टम "द्वारा सहारनपुर चेप्टर ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूल एवं कॉलेज को स्पिक मैके से जोड़ने मे सफल रहा। पहला कार्यक्रम ११ नवम्बर को दून वैली पब्लिक स्कूल ,गंगोह मे आयोजित किया गया । प्रधानाचार्य नरेंद्र देव शर्मा जी की सादगी और राजी शर्मा की कड़ी मेहनत से हम अपनी बात बच्चो तक पंहुचा पाए । १३ नवम्बर को शोभित इंस्टी.आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के भावी इंजीनियरों ने पहली बार मे ही बहुत शानदार तरीके से कार्यक्रम संचालित किया जिसमे शोभित यूनीवर्सिटी के संस्थापक कु.शेखर विजेंदर जी का विशेष सहयोग रहा। १४ नवम्बर08 मे नगर के बीचों बीच स्थित सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल के बच्चो ने मोहिनीअट्टम नृत्य को बहुत पसंद किया .मीडिया ने भी हमारे प्रचार मे बहुत सहयोग दिया ।


No comments: