आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल में स्पिक मैके विरासत 2008 का कार्यक्रम


Click on photo to view large
आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल में सबसे बड़ी बात ये रही की स्कूल के लगभग ७० बच्चे पूरे कार्यक्रम की तैयारी में सम्मलित थे Iकार्यक्रम को पूर्ण रूप से समायोजित करने में बच्चे एवं अध्यापक जिस निष्ठां से कार्य कर रहे थे उसमे निश्चित रूप से प्रधानाचार्य भव्य जैन जी के अथक प्रयासों की झलक दिखाई दे रही थीI भव्य जी ने तीजन जी के स्कूल में पधारने का धन्यवाद किया ,स्पिक मैके के कार्यो की प्रशंसा की और भविष्य में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया Iकार्यक्रम में ७०० बच्चे उपस्थित रहे

No comments: