Click on photo for larger view
कथकली इस स्कूल का पहला नृत्य कार्यक्रम था अतः सभी को इस कार्यक्रम की बहुत उत्सुकता थी छात्रों ने कलाकारों के शुभ आगमन हेतु सुंदर रंगोली एवं पोस्टर बनाये ,लेकिन जब सबको पता चला कि मार्गी विजय जी चिरपरिचित हरे मनमोहक चेहरे वाली किरदार को नही निभा रहे हैं तो मन ही मन में थोडी सी कसक भी थी परन्तु मार्गी विजय कुमार जी जी कि मनमोहक प्रस्तुति पूतना वध ने सभी का मन मोह लिया और सभी ने मानों साँस रोक कर इस प्रस्तुति को देखा और देर तक स्कूल का प्रांगन तालियों की गडगडाहट से गूंजता रहा , इस कार्यक्रम में १२०० छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही
No comments:
Post a Comment